सीमा पार कर आए किशोर को भेजा गया पाकिस्‍तान, पड़ोसी देश ने भी लौटाया भारतीय बच्‍चा

गोविंद चौहान, जम्मूभारत और पाकिस्‍तान की सीमाओं पर चाहे जितनी तनातनी हो पर दोनों देशों में इंसानियत अभी बाकी है। इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में चक्का दा बाग पॉइंट एलओसी को शुक्रवार को 20 मिनटों के लिए खोला गया। इस दौरान भारतीय सेना ने गलती से इस तरफ एलओसी पार करके आ गए 14 साल के बच्‍चे अली हैदर को वापस पाकिस्‍तान को सौंप दिया। वहीं, पड़ोसी देश की तरफ से भी पुंछ के नाबालिग मोहम्‍मद शब्‍बीर को वापस किया गया जो कुछ दिन पहले पाकिस्तान सीमा में चला गया था। इस दौरान अफसरों के बीच में बैठक भी हुई। उसके बाद पॉइंट को फिर से बंद कर दिया गया। इस दौरान दोनों बच्‍चों को तोहफे भी दिए गए। अपने वतन वापस लौटकर बच्‍चों और उनके घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसके लिए उन्‍होंने सेना का आभार जताया है।

जानकारी के अनुसार, गत 31 दिसंबर को गुलपुर सेक्टर में सेना और पुलिस की टीम ने एक नाबालिग को पकड़ा था जोकि सीमा के पास घूम रहा था। उसकी पहचान अली हैदर पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी अब्बासपुर, पाकिस्तान के रूप में हुई। उसके बारे में पाकिस्‍तानी अधिकारियों को सूचित किया गया ताकि उसे वापस किया जा सके। इस दौरान पड़ोसी देश को यह भी बताया गया कि भारतीय सीमा से भी एक बच्चा सीमा पार करके पाकिस्तान में चला गया है। मेंढर का रहने वाला मोहम्मद शबीर 24 दिसंबर को गलती से बांडेचेचिया इलाके में एलओसी को पार करके पाकिस्‍तान चला गया था। दोनों तरफ के अधिकारियों में बात हुई। उसके बाद दोनों बच्चों को लेने-देने का फैसला किया गया।

पहले भी लौटाए जा चुके हैं बच्‍चे
इस फैसले के बाद शुक्रवार दोपहर एलओसी पर चक्का दा बाग पॉइंट को थोड़ी देर खोला गया। अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों बच्चों को उनके देश रवाना किया गया। डीआईजी राजौरी-पुंछ रेंज विवेक गुप्ता ने बताया कि चक्का दा बाग पॉइंट पर बैठक के बाद बच्चों को लौटाया गया है। आएदिन गलती से दोनों देशों के बच्‍चे एलओसी पार कर जाते हैं, जिन्हें लौटाया जाता है। काफी समय बाद ऐसा हुआ है जब एक ही बैठक में दोनों तरफ गए बच्चों को लौटाया गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *