नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाली कृषि निर्यात निकाय एपिडा ने भारत के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भूटान के साथ मिलकर आभासी खरीदार विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में भारतीय और भूटानी सरकारों के प्रमुख अंशधारकों को एक साथ लाया गया और कृषि खाद्य क्षेत्र में रणनीतिक द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए एक साझा मंच पर व्यापार के संबंध में बातचीत हुई। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड -19 महामारी के बाद से, भारत के द्वारा कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य क्षेत्र में गठबंधन के नए अवसर पैदा करने के लिए पश्चिम एशिया, दक्षेस देशों, दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिमी देशों के व्यापार भागीदारों की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है।’’ विभिन्न देशों के साथ कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजनों की श्रृंखला में भूटान के साथ मिलने वाला यह आभासी खरीदार विक्रेता सम्मेलन 15 वां है। यह पहली बार संयुक्त अरब अमीरात के साथ आयोजित किया गया था जिसके बाद कुवैत, इंडोनेशिया, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, ईरान, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और ओमान के साथ आयोजित किया गया।