सेलिब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आमिर खान बैटिंग कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने साथ क्रिकेट खेलने वाले बच्चों संग फोटो क्लिक करवाईं। इस दौरान आमिर खान ने मास्क नहीं पहना हुआ था। इस पर टीवी ऐक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाना साधा है।
आमिर खान के इस वीडियो पर किश्वर मर्चेंट ने लिखा, ‘उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ है। कैसे? क्यों?’ एक यूजर ने लिखा, ‘आमिर खान को मास्क की जरूरत नहीं है, अब लगता है वैक्सीन ले ली है बड़े भाई ने।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मास्क कहां है?’
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी दिखाई देंगी। डायरेक्टर अद्वैत चौहान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलिवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है।