राजीव लक्ष्मण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिया चक्रवर्ती के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें राजीव और रिया गले लगते नजर आ रहे हैं और दोनों काफी खुश दिख रहे हैं। इस तस्वीर के उन्होंने लिखा- ‘माय गर्ल।’ राजीव लक्ष्मण की इस तस्वीर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुर कर दिया। जिसके चलते उन्होंने रिया चक्रवर्ती के साथ की तस्वीर डिलीट कर दी।
राजीव लक्ष्मण अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ऐसा लगता है कि मैंने अपनी एक पोस्ट में शब्दों के गैरजिम्मेदाराना चुनाव के चलते काफी दिक्कत खड़ी कर दी है। रिया मेरी प्यारी सी पुरानी दोस्त है, और मैं उससे दोबारा मिलकर बहुत खुश हूं, और चाहता हूं कि वह हमेशा खुश रहे।’
बता दें कि ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम आया और उन्हें जेल भी जाना पड़ा और बाद में जमानत पर छोड़ा गया। हालांकि, अब उनकी जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। बीते दिनों रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ अपना नया घर तलाशती नजर आई थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रिया चक्रवर्ती की वापसी को लेकर हाल ही में निर्देशक रूमी जाफरी ने टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ऐक्ट्रेस साल 2021 में बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। फिलहाल रिया चक्रवर्ती रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।