बुलंदशहर शराब कांड का मुख्‍य आरोपी दिल्‍ली से अरेस्‍ट, पुलिस समेत कई आबकारी अफसरों पर ऐक्‍शन

बुलंदशहर
यूपी के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोगों की हालत बिगड़ गई है। यह घटना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जीतगढ़ी गांव की है। इस मामले में फरार चल रहे मुख्‍य आरोपी कुलदीप को दिल्‍ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी सरकार ने आबकारी विभाग के कई बड़े अफसरों और सिपाहियों पर कड़ी कार्रवाई की है। साथ ही, एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी और दो बीट सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। कुलदीप से पूछताछ के बाद पांच अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक देसी शराब ठेके का सेल्समैन है, जबकि अन्य चार शराब बेचने में सहयोग करते थे।

गौरतलब है कि गांव जीतगढ़ी में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक-एक कर गांव के युवकों सुखपाल, सतीश, कालवा, सरजीत और पन्नालाल ने दम तोड़ दिया। सभी पांच ग्रामीणों की मौत जहरीली शराब का सेवन करने के कारण हुई है। परिजनों का आरोप है कि गांव में अवैध तरीके से जहरीली शराब लंबे समय से बेची जा रही थी, वह भी पुलिस के संरक्षण में। मामले की जानकारी पाकर डीएम और एसएसपी समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया।

आरोपियों पर लगेगा एनएसए
घटना को लेकर गांव में रोष व्याप्त है और मृतकों के घर कोहराम मचा है। ग्रामीणों की मानें तो पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी जानकारी थी, लेकिन शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई नहीं की गई। घटना का शिकार हुए एक युवक के भाई भगत ने बताया कि उनके भाई ने बुधवार की रात को शराब पी। गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी और पेट दर्द के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, डीएम रविन्द्र कुमार का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आबकारी विभाग के बड़े अफसरों पर गिरी गाज
बुलंदशहर शराबकांड मामले में मेरठ संयुक्त आबकारी आयुक्त और मेरठ उप आबकारी आयुक्त को लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया। वहीं, सिकंदराबाद आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्धन समेत एक प्रधान आबकारी सिपाही और 2 आबकारी सिपाहियों को निलंबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *