बुलंदशहर शराब कांड: 5 मौतें, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, आरोपी पर लगेगा NSA

वरुण शर्मा, बुलंदशहर
बुलंदशहर में जहरीली शराब कांड में पांच लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से मुख्य आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है।इससे पहले एक महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार जीतगढ़ी गांव के कुलदीप और यादराम पिछले कई साल से गांव में देसी शराब बनाते थे। घटना के बाद से फरार चल रहे कुलदीप की दिल्ली से गिरफ्तारी हुई है। वहीं मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।

शराब कांड के बाद गांव-गांव मुनादी
गांववालों का कहना है कि कुलदीप से लेकर शराब पीने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सिकंदराबाद इलाके में पुलिस पहले भी कई बार छापेमारी कर कच्ची शराब पकड़ चुकी है। इलाके के कई गांवों में कच्ची शराब का धंधा फल-फूल रहा है। इस बीच एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि शराब माफिया पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की जाएगी। उधर जिला प्रशासन गांव में गाड़ी से अनाउंस कर लोगों को सचेत कर रहा है। शराब कांड के बाद गांव-गांव मुनादी करवाई जा रही है।

सरकारी ठेके पर भी बिकता था ‘जहरीला’ ब्रांड!
सड़कों पर लाउडस्पीकर के जरिए अपील की जा रही है कि जिन लोगों की तबीयत खराब है वे तहसील और ब्लॉक में संपर्क करें। आबकारी अफसरों ने जीतगढ़ी गांव के पास मड़ावरा के सरकारी देसी शराब के ठेके को सील कर दिया है। एहतियात के तौर पर इस शराब के ठेके को सील किया गया है। ठेके से शराब के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया गया। दरअसल जीतगढ़ी गांव के लोग जिस ब्रांड की शराब पीकर बीमार हुए हैं, वह ब्रांड सरकारी दुकान पर भी बेची जाने की खबर है। आबकारी विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।

पढ़ें:

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटीं 5 टीमें
इस बीच मैनपुरी में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि बुलंदशहर में जो घटना हुई है, वह दुखद है। मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आबकारी मंत्री ने कहा कि इंस्पेक्टर और बीट के सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। मामले में मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कुलदीप को पकड़ने के लिए 4 टीमें लगाई गई हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मामले में थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 15 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पुरी को सस्पेंड कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *