कोरोना टेस्ट पर उठे सवाल: मुंगेर में एक ही स्कूल के 22 छात्रों की रिपोर्ट एक दिन पहले आई पॉजिटिव, अब निगेटिव

चंचल कुमार, मुंगेर
बिहार के मुंगेर (Munger me Corona ke mamle) में 25 कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि, अब इस मामले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से नया अपडेट सामने आया है। एक तरफ जहां गुरुवार को 22 छात्रों समेत 25 लोगों के कोरोना पॉजिटव मिलने की पुष्टि की गई तो वहीं आज सभी को निगेटिव करार (Coronavirus Latest Update Bihar) दे दिया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि 25 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दोबारा एंटीजन किट से टेस्ट () किया गया, जिसके बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

गुरुवार को टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शुक्रवार को आई निगेटिवदरअसल, पूरा मामला असरगंज प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री किसान उच्च विद्यालय, ममई में सामने आया। गुरुवार को मेडिकल टीम ने कुल 75 लोगों की जांच की। जिनमें 50 लोग निगेटिव पाए गए जबकि 23 छात्र-छात्राएं, तीन शिक्षक समेत कुल 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी संक्रमित एक ही विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं हैं। इसकी जानकरी तुरंत प्रधानाचार्य की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई। इसके बाद उन्होंने सभी बच्चों को उनके घर में होम आइसोलेशन भेजने और विद्यालय कर्मियों को होम आइसोलेट होने का निर्देश दिया।

अधिकारी बोले- अब आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाएंगे, सैंपल पटना भेजे जाएंगेइसी बीच गुरुवार रात 9 बजे BDO समेत जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के निर्देश पर सभी पॉजिटव मरीजों का दोबारा एंटीजन किट से टेस्ट किया गया। इसके बाद जानकारी दी गई कि सभी पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव है। इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर नसीम खान ने बताया कि अब तक, नमूनों का परीक्षण जिला स्तर पर किया जा रहा था, अब आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाएंगे और सैंपल पटना भेजे जाएंगे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मियों से मानवीय भूल हुई जिसके कारण 22 छात्रों समेत 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मुंगेर के सीएस ने बताया रिपोर्ट में किसकी लापरवाहीमुंगेर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब मुझे मामले की जानकारी हुई तो मैं मौके पर पहुंचा। वहां जाकर हमने दोबारा सभी पॉजिटिव मरीजों की जांच एंटिजन कीट से करवाई। जिसमें सभी के सभी मरीज निगेटिव पाए गए। इस संदर्भ में उन्होंने मेडिकल टीम के लैब टेक्निशयन और डॉक्टर पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी लापरवाही के कारण रिपोर्ट गलत आई थी। जिसके लिए सभी लोगो से स्प्ष्टीकरण मांगा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *