अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को मानने से इनकार करते रहे () आखिरकार सत्ता छोड़ने को तैयार हो गए हैं। ट्रंप 20 जनवरी को विधि पूर्वक जो बाइडन को सत्ता सौंप देंगे। इधर () सत्ता संभालने की तैयारियों में जुट गए हैं। जो बाइडन ने अपनी टीम लगभग तैयार कर ली है। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने कैबिनेट के नामों को तय कर लिया है।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ये अब तक की पहली ऐसी कैबिनेट होगी, जिसमें महिला और पुरुष दोनों की समान भागीदारी होगी। साथ ही इस कैबिनेट में हर नस्ल के लोग शामिल होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी के सवाल पर जो बाइडन ने कहा कि ये फैसला कांग्रेस करेगी। मुझे अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना है।
कोरोना वैक्सीन के सवाल पर बाइडन ने कहा कि टीके हमें उम्मीद देते हैं, लेकिन इसे लागू करना एक चुनौती की तरह है। इस चुनौतीपूर्ण काम को अंजाम देना एक देश के तौर पर अब तक की सबसे बड़ी चुनौती होगा।
वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप के नहीं आने के मुद्दे पर बाइडन ने तंज भरे अंदाज में कहा- कुछ ही ऐसी चीजें हैं, जिस पर हम दोनों ही सहमत हैं। उनका समारोह में न आना एक अच्छी बात है।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने पूछा है, मैं 20 जनवरी को शपथ ग्रहण में नहीं जाऊंगा। 1869 में अमेरिका के 17वें राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे जो अपने उत्तराधिकारी के शपथग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे।