बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इसी महीने अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। अनुष्का की डिलीवरी को देखते हुए भी ऑस्ट्रेलिया के टूर से बीच में ही वापस आ गए हैं। हाल में अनुष्का को विराट के साथ डॉक्टर के क्लीनिक जाते हुए देखा गया था। अब अनुष्का ने बताया है कि उन्हें प्रेग्नेंसी के वक्त बहुत कुछ खाने का मन कर रहा है। अनुष्का ने इंस्टा पर की तस्वीर शेयर की है।
अनुष्का ने की स्टोरी पर पानीपूरी की फोटो शेयर करके बता दिया है कि वह घर पर बैठकर पानीपूरी खा रही हैं। पिछले दिनों अनुष्का और विराट की साथ में बालकनी में ब्रेकफास्ट करते हुए तस्वीरें भी सामने आई थीं। देखें, इंस्टा स्टोरी पर अनुष्का की शेयर की हुई तस्वीर:
वैसे बता दें कि अनुष्का ने कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि डिलीवरी के बाद वह जल्द से जल्द काम पर लौटने की कोशिश करेंगी। हालांकि अभी तक अनुष्का ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है। पिछली बार अनुष्का 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ दिखाई दी थीं।