किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग के बीच ऐक्टर का डिलीट किया हुआ ट्वीट सामने आया है। एक ट्विटर यूजर ने डिलीटेड ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। इसमें लिखा था कि धर्मेंद्र ने ये ट्वीट करने के बाद डिलीट कर दिया कुछ तो मजबूरी रही होगी। उस यूजर को धर्मेंद्र ने जवाब दिया है। बता दें कि के एक फेक डिलीट ट्वीट की वजह से उनके और दिलजीत दोसांझ के बीच
चल रहा है।
चल रहा है।
किसानों की स्थिति से दुखी हैं धर्मेंद्र
यूजर ने जो ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाया है उसमें धर्मेंद्र ने लिखा है, सरकार से प्रार्थना है… किसान भाइयों की प्रॉब्लम्स का कोई हल जल्दी तलाश कर लें… कोरोना के केसेज दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं, ये दर्दनाक है। इसके साथ यूजर ने लिखा है, पंजाबी आइकन धर्मेंद्र ने ये ट्वीट 13 घंटे पहले किया था। बाद में डिलीट कर दिया। कुछ तो मजबूरियां रही हंगी… यूं कोई बेवफा नहीं होता।
धर्मेंद्र ने बताया क्यों डिलीट किया ट्वीट
इस पर धर्मेंद्र ने कॉमेंट किया है, आपके ऐसे ही कॉमेंट्स से दुखी होकर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था… जी भर के गाली दे लीजिए आपकी खुशी में खुश हूं मैं… हां अपने किसान भाइयों के लिए बहुत दुखी हूं… सरकार को जल्दी कोई हल तलाश कर लेना चाहिए। हमारी किसी की कोई सुनवाई नहीं। इस पर यूजर ने उनको जवाब दिया है।