वाट्सएप (Whatsapp) के नए प्राइवेसी नियम 8 फरवरी से लागू होंगे। WhatsApp के यूज के लिए इन नियम और शर्तों को एक्सेप्ट (accept) करना होगा। इसे एक्सेप्ट (accept) नहीं करने पर यूजर्स का अकाउंट डिलीट (account delete) कर दिया जाएगा। वाट्सएप की तरफ से नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूजर्स इसका अल्टरनेटिव ऑप्शन्स तलाश रहे हैं। यूजर्स चाहते हैं कि वाट्सएप के जैसा कोई ऐसा ऑप्शन हो जिसमें उनकी प्राइवेसी को कोई खतरा ना हो साथ ही उसे ऑपरेट करने में परेशानी हो। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मैसेंजर ऐप्स के बारे में जो वाट्सएप का विकल्प बन सकते हैं
Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स में नाराजगी के साथ ही डर भी दिख रहा है। वॉट्सएप (WhatsApp) की ओर से बुधवार को यूजर्स को पॉप-अप ( pop-up) मैसेज भेजे गए। इसमें यूजर्स को नियम और शर्तों के साथ नई प्राइवेसी पॉलिसी (private policy)के बारे में बताया गया।
वाट्सएप (Whatsapp) के नए प्राइवेसी नियम 8 फरवरी से लागू होंगे। WhatsApp के यूज के लिए इन नियम और शर्तों को एक्सेप्ट (accept) करना होगा। इसे एक्सेप्ट (accept) नहीं करने पर यूजर्स का अकाउंट डिलीट (account delete) कर दिया जाएगा। वाट्सएप की तरफ से नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूजर्स इसका अल्टरनेटिव ऑप्शन्स तलाश रहे हैं। यूजर्स चाहते हैं कि वाट्सएप के जैसा कोई ऐसा ऑप्शन हो जिसमें उनकी प्राइवेसी को कोई खतरा ना हो साथ ही उसे ऑपरेट करने में परेशानी हो। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मैसेंजर ऐप्स के बारे में जो वाट्सएप का विकल्प बन सकते हैं
सिगनल (Signal)
साल 2021 में सिगनल (Signal) मैसेंजिंग ऐप (Messaging appl) वाट्सएप (Whatsapp) का बेहतर विकल्प हो सकता है। वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद सिगनल (Signal) की तरफ स्विच करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यह ऐप यूजर की किसी भी तरह की जानकारी कलेक्ट नहीं करता है। यह चैट, ग्रुप, वीडियो/ऑडियो कॉल के साथ ही वाट्सएप की तरह ही end-to-end encryption भी ऑफर करता है। अकाउंट क्रिएट करने के लिए सिर्फ फोन नंबर की जरूरत होती है। उस नंबर को भी आपके प्रोफाइल के साथ लिंक नहीं किया जाता है। हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क, एडवर्ड स्नोडन समेत कई लोग सिगनल की वकालत कर रहे हैं।
टेलीग्राम (Telegram)
पिछले कुछ समय में टेलीग्राम भी मैसेंजिंग एप के रूप में काफी पॉपुलर हुआ है। यह भी वाट्सएप की तर्ज पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करता है। इसमें लोगों के प्राइवेट मैसेज एप्लिकेशन सर्वर से सुरक्षित रहते हैं। टेलीग्राम एप्लिकेशन क्लाउड-आधारित है और वाट्सएप की तरह ही डबल-टिक के तर्ज पर काम करता है। इसमें मैसेजिंग एप्लिकेशन में इन-ऐप बॉट, ऑडियो और वीडियो भेजने की भी सुविधा है। इसके जरिये मल्टीमीडिया फाइल शेयरिंग का ऑप्शन भी मौजूद है। इसे आप मोबाइल के साथ ही डेस्कॉप और टैब पर भी एक्सेस कर सकते हैं।
सेशन (Session)
प्राइवेसी और फ्रीडम चाहने वाले लोगों के लिए सेशन (Session) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। सेशन आईपी अड्रेस या यूजर एजेंट के रूप में किसी भी प्रकार की सूचना स्टोर नहीं करता है। यह फोन नंबर, ई-मेल आईडी या किसी ऐसी सूचना के बिना काम करता है जिससे आपकी वास्तविक पहचान उजागर हो सकती है। इसलिए आप इस प्लेटफ़ॉर्म पर हमेशा गुमनाम रहेंगे। यह ओपन सोर्स पर आधारित है और यूजर्स को डार्क मोड की सुविधा भी देता है। इसमें आप वाट्सएप की तरह ही ग्रुप कॉल, वॉइस नोट या अटैचमेंट भेज सकते हैं।
थ्रीमा (Threema)
थ्रीमा (Threema) वाट्सएप की तरह ही एक मैसेंजिंग ऐप है। यह सिक्योरिटी को काफी सीरियसली लेता है और सभी डेटा को एनक्रिप्ट करता है। इसमें मैसेज, शेयर्ड फाइल्स और यहां तक की स्टेटस अपडेट भी शामिल है। इसमें भी अकाउंट खोलने के लिए फोन नंबर या ईमेल अड्रेस की जरूरत नहीं होती है। थ्रेमा पर 8-डिजिट की यूनिक यूजर आईडी बनाई जाती है। इसे QR कोड के जरिये शेयर किया जाता है। यह ओपन सोर्स पर आधारित है और किसी भी तरह का आईपी अड्रेस या मेटाडेटा स्टोर नहीं करता है। इससे यूजर को ट्रैक नहीं किया जा सकता है। यही बात इसे वाट्सएप से बेहतर बनाती है। खास बात है कि थ्रीमा फ्री ऐप नहीं है और ना ही यह फ्री ट्रायल ऑफर करता है।
एलिमेंट (Element)
एलिमेंट (Element) एक सिक्योर मैसेंजर और एक प्रोडक्टिविटी टीम कोलाबोरेशन ऐप है। यह रिमोट काम करते हुए ग्रुप चैट के लिए बेस्ट है। यह चैट ऐप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, फाइल शेयरिंग और वॉयस कॉल फैसिलिटी के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है। एलिमेंट अन्य मैसेजिंग और कोलाबोरेशन एप्स से पूरी तरह अलग है। इसकी खासियत यह है कि आप यदि ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप ब्राउजर के जरिये भी इसका यूज कर सकते हैं। जब आप इस पर साइन अप (Sign-up) करते हैं तो यह आपको होस्ट सर्वर चुनने का ऑप्शन देता है। इस ऐप पर भी आपको अपना फोन नंबर या ई-मेल आईडी देने की जरूरत नहीं है। जब आप एलिमेंट पर साइन अप करते हैं, तो आपको एक सीक्रेट Key मिलती है। नए डिवाइस (अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ) में लॉग इन (Log in)करने के लिए इस Key की आवश्यकता होती है।