फराह खान ने किया था प्रपोज, मगर करण जौहर ने ठुकरा दिया था रिश्ता

बॉलिवुड की फेमस कोरियॉग्रफर और डायरेक्टर फराह खान 9 जनवरी 2021 को 56वां जन्मदिन मना रही है। फराह खान ने शिरीष कुंदर से शादी की है और इनके 3 बच्चे दीवा, अन्या और सीजार हैं। वैसे कम ही लोगों को पता है कि कभी फराह खान डायरेक्टर और प्रड्यूसर करण जौहर से शादी करना चाहती थीं। फराह खान और करण जौहर काफी लंबे अर्से से एक-दूसरे को जानते हैं। यहां तक कि करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में फराह ने कैमियो अपीयरेंस भी दी थी।

बॉलिवुड कोरियॉग्रफर और डायरेक्टर फराह खान 9 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं। कम ही लोगों को पता है कि बहुत पहले फराह खान ने करण जौहर को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि करण जौहर ने तब फराह का प्रपोजल ठुकरा दिया था।

Happy Birthday Farah Khan: फराह खान ने किया था प्रपोज, मगर करण जौहर ने ठुकरा दिया था रिश्ता

बॉलिवुड की फेमस कोरियॉग्रफर और डायरेक्टर फराह खान 9 जनवरी 2021 को 56वां जन्मदिन मना रही है। फराह खान ने शिरीष कुंदर से शादी की है और इनके 3 बच्चे दीवा, अन्या और सीजार हैं। वैसे कम ही लोगों को पता है कि कभी फराह खान डायरेक्टर और प्रड्यूसर करण जौहर से शादी करना चाहती थीं। फराह खान और करण जौहर काफी लंबे अर्से से एक-दूसरे को जानते हैं। यहां तक कि करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में फराह ने कैमियो अपीयरेंस भी दी थी।

करण जौहर ने किया था खुलासा
करण जौहर ने किया था खुलासा

कम ही लोगों को पता है कि एक बार फराह खान ने करण जौहर को शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि करण जौहर ने शादी का यह प्रपोजल ठुकरा दिया था। बता दें कि साजिद खान और रितेश देशमुख के साथ चैट शो ‘यारों की बारात’ में करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया था कि फराह खान उनमें काफी इंट्रेस्टेड थीं। बाद में यह बात फराह खान ने भी स्वीकार की थी।

आधी रात करण के कमरे में पहुंच गई थीं फराह
आधी रात करण के कमरे में पहुंच गई थीं फराह

करण जौहर ने बताया कि स्कॉटलैंड में ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग के दौरान फराह खान आधी रात उनके कमरे में पहुंच गई थीं। करण जौहर ने बताया कि फराह खान ने आधी रात करण जौहर के पास पहुंचकर कहा कि उनके कमरे में भूत है।

‘टेक्निकल प्रॉब्लम’ से करण ने ठुकराया ऑफर
'टेक्निकल प्रॉब्लम' से करण ने ठुकराया ऑफर

फराह ने बताया था कि उन्होंने करण जौहर को प्रपोज किया था। करण ने कहा कि उन्होंने ‘टेक्निकल प्रॉब्लम’ के कारण फराह का ऑफर ठुकरा दिया था। करण ने मजाकिया लहजे में कहा था, ‘टेलिविजन का टॉवर भी चलना चाहिए, इसलिए मैंने कहा कि इस टीवी को ऑफ ही कर दो।’

फराह ने डायरेक्ट की हैं कई फिल्में
फराह ने डायरेक्ट की हैं कई फिल्में

फराह खान ने कोरियॉग्रफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन में भी किया है। फराह ने अभी तक ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘तीस मार खां’ और ‘हैपी न्यू इयर’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *