अमित शाह के दौरे के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J. P. Nadda) एक बार फिर से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की धरती पर पहुंचे हैं। पिछले महीने नड्डा जब बंगाल आए थे तो उनके काफिले पर हुए हमले के बाद राजनीति गरमा गई थी। अब बंगाल चुनाव के मद्देनदर नड्डा बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को फिर बंगाल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बर्द्धमान जिले में पहुंचकर राधा गोविंद मंदिर में दर्शन किए और अपने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerje) सरकार पर चुन-चुन कर हमले किए।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने वहां वर्द्धमान के राधा गोविंद मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।
अमित शाह के दौरे के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J. P. Nadda) एक बार फिर से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की धरती पर पहुंचे हैं। पिछले महीने नड्डा जब बंगाल आए थे तो उनके काफिले पर हुए हमले के बाद राजनीति गरमा गई थी। अब बंगाल चुनाव के मद्देनदर नड्डा बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को फिर बंगाल पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बर्द्धमान जिले में पहुंचकर राधा गोविंद मंदिर में दर्शन किए और अपने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerje) सरकार पर चुन-चुन कर हमले किए।
शाह के बाद नड्डा ने गरमाया माहौल
पहले अमित शाह और अब जेपी नड्डा के बंगाल दौरे से ममता बनर्जी के खेमे में हलचल तेज हो गई है। अमित शाह ने बंगाल का दौरा कर माहौल गरमा दिया था। उन्होंने किसान के घर भोजन किया था, तो नड्डा ने भी अपने दौरे के दौरान इसे अपने कार्यक्रम में शामिल किया।
गाय को खिलाया चारा
जेपी नड्डा पूर्वी वर्द्धमान जिले में जगदानंदपुर में एक किसान के घर पहुंचे। उन्होंने वहां गाय को चारा खिलाया। इतना ही नहीं बीजेपी अध्यक्ष ने किसान के घर पर भोजन किया। मंगली मंडल नाम के किसान ने अपने घर नड्डा को पाकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि जेपी नड्डा ने उनके घर का दौरा किया और यहां भोजन भी किया।
किसानों को लुभाने की कोशिश
दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा है। इस बीच बंगाल पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश के किसानों को लुभाने की कोशिश की। उन्होंने ऐलान किया कि पश्चिम बंगाल में, हम (बीजेपी) केंद्र में एक किसान सम्मान कोष लॉन्च करेंगे। बीजेपी किसानों के साथ मिलकर बदलाव लाएगी। बंगाल की जनता बीजेपी को चाहती है। जब हम सत्ता में आएंगे, तो किसानों का विकास होगा।
किसान सुरक्षा अभियान की शुरुआत
नड्डा ने कहा, ‘आज मैंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है। एक मुट्ठी चावल जो मैंने किसानों से दान लिया है और आगे जाकर गांव में भी मैं उनसे दान लेने वाला हूं। इस तरह से आज से लेकर 24 तारीख तक हमारे कार्यकर्ता चालीस हजार ग्राम सभाओं में जाकर किसानों से अन्न लेंगे। हमारे कार्यकर्ता दुर्गा मां की सौगंध खाएंगे कि उनकी लड़ाई भाजपा का कार्यकर्ता लड़ेगा। हमारी सरकार आएगी तो कृषक की लड़ाई लड़ कर पश्चिम बंगाल में उन्हें न्याय दिलाने का काम भाजपा की सरकार करेगी।’
मंदिर में पूजा-पाठ
अपने दौरे की शुरुआत में सबसे पहले जेपी नड्डा राधा गोविंद मंदिर पहुंचे थे। बर्द्धमान स्थित इस मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘इस सरकार में शारदा घोटला, चिटफंड घोटाला जाने कौन-कौन सा घोटाला हुआ है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अंत्येष्टि के लिए भी कटमनी ली जा रही है।’