क्राइम कैपिटल बना लखनऊ! DGP की सख्ती के बाद गैर जोन भेजे गए सालों से जमे 41 इंस्पेक्टर

लखनऊ
यूपी की राजधानी में बेलगाम अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुए 12 थाना प्रभारियों सहित 41 अफसर दूसरे जोनों में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। बीते कुछ दिनों में जिस तरह से अदब के शहर में अपराधियों ने सरेआम खून की होली खेली है, उससे पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान लग गया है। हाल के दिनों में लखनऊ में पूर्वांचल के कई खूंखार माफिया ने अपना ठिकाना मजबूत किया है। ऐसे में कई बार गैंगवार में हत्याएं भी हुईं, लेकिन मठाधीस थानेदार टस से मस नहीं हुए। बुधवार की रात मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख अजीत सिंह की सरेआम गोली मारकर हुई हत्या के बाद डीजीपी मुख्यालय ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

लखनऊ कमिशनरी में अपराधी बेखौफ होकर सड़कों पर सरेराह गोलियां बरसा रहे हैं। पूर्वांचल के गैंगस्‍टर अजीत सिंह की हत्या के बाद पुलिस महानिदेशक हितेशचन्द्र अवस्थी ने लखनऊ पुलिस को जमकर फटकार लगाई थी। डीजीपी ने सख्त लहजे में कहा था कि पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारियों की उदासीनता देखते हुए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सूची बनाकर डीजीपी मुख्यालय भेज दी। डीजीपी मुख्यालय ने तत्काल 41 इंस्पेक्टरों से लखनऊ जोन के बाहर भेज दिया।

आगरा से लेकर प्रयागराज जोन तक भेजे गए थाना प्रभारी
जिन थाना प्रभारियों का गैर जोन तबादला किया गया है, उनमें सत्ता के करीबी माने जाने वाले सरोजनीनगर थाने के प्रभारी आनंद कुमार शाही को आगरा जोन भेजा गया है। इसके साथ ही लंबे समय से मलाईदार नाका कोतवाली का चार्ज संभाल रहे सुजीत दुबे को प्रयागराज जोन, ठाकुरगंज के थाना प्रभारी राजकुमार को आगरा जोन, सआदतगंज के प्रभारी महेश पाल को वाराणसी जोन, गुडम्बा के प्रभारी रीतेन्द्र प्रताप सिंह को बरेली जोन, इंदिरानगर के प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी को वाराणसी जोन, काकोरी के प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह को वाराणसी जोन, आशियाना प्रभारी रहते बेजुबान तेंदुए पर अपनी बहादुरी दिखाने वाले पारा के प्रभारी त्रिलोकी सिंह को आगरा जोन, गोल्फ सिटी के प्रभारी सचिन कुमार सिंह को कानपुर जोन, मानकनगर के प्रभारी योगेन्द्र कुमार को प्रयागराज जोन, गोसाईंगंज के प्रभारी धीरेन्द्र कुशवाहा को आगरा, नगराम के प्रभारी विरेंद्र कुमार सोनकर को प्रयागराज भेजा गया है।

हाल में हुए इन वारदातों ने बढ़ाई सिरदर्दी
– विभूतिखंड में पूर्वांचल के माफिया अजीत सिंह की हत्या।
– ठाकुरगंज में हुई विपिन विश्वकर्मा की हत्या।
– मोहनलालगंज में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पाण्डेय की हत्या।
– पीजीआई क्षेत्र में गोरखपुर के अपराधी दुर्गेश यादव की हत्या।
– पारा में वीरेन्द्र यादव पर जानलेवा हमला।
– गोमतीनगर विस्तार में मुन्ना बजरंगी के करीबी तारिक की गोली मारकर हत्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *