मुजफ्फरपुर बैंक लूट: 11 घंटे में STF ने 3 बदमाशों को किया अरेस्ट, 16 लाख 71 हजार रुपये भी बरामद

इमरान अहमद, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में शुक्रवार को हुए बैंक लूट कांड () का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसटीएफ (STF) ने महज 11 घंटे में कार्रवाई करते हुए बैंक लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पटना के कंकड़बाग से हथियारों के साथ एसटीएफ ने इन्हें पकड़ा है। इनके पास से बैंक से लूटे गए 16 लाख 71 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है। एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसों के बरामद होने की पुष्टि की है।

शुक्रवार देर रात एसटीएफ ने किया लूट कांड का खुलासासकरा थाना इलाके के दोनवा में स्थित बंधन बैंक में शुक्रवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार के बल पर दिन में करीब 12:30 बजे बैंक में एंट्री की। फिर बैंक से करीब 16 लाख रुपये लेकर फरार गए। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी, जिसमें स्थानीय दुकानदार को गोली लग गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी जयंत कांत ने एसटीएफ टीम का गठन कर अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेवारी दी थी।

पटना से पकड़े गए तीन बदमाश, बैंक से लूटी गई रकम भी बरामदवहीं, एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात अपराधियों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की। इसी दौरान देर रात 1.15 बजे तीन बदमाशों को पटना के कंकड़बाग से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। तीनों बदमाश दूसरे राज्य में भागने की फिराक में थे। इनकी निशानदेही पर एक मकान में छापेमारी कर बैंक से लूट की रकम को भी बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा बरामद रुपये बंधन बैंक लूट के हैं।

दूसरे जिले के हैं तीनों बदमाशबताया जा रहा कि गिरफ्तार तीनों बदमाश दूसरे जिले के हैं। मुजफ्फरपुर में आकर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग गए थे। इनकी पहचान भागलपुर के नीतीश, बेगूसराय के राहुल कुमार और समस्तीपुर के सुधीर शर्मा के रूप में हुई है। इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई तीन पिस्टल और गोलियां भी बरामद हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *