नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सीमित आपूर्ति के बीच मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों और मूंगफली तेल में 250 रुपये तक की तेजी रही। इसके अलावा कमोबेश सभी तेलों व तिलहनों में गिरावट देखने को मिली। कारोबारियों ने बताया कि बाजार में ऊंचे भाव के चलते मांग में 15-20 प्रतिशत की कमी आयी है। नाफेड ने कल 6,000 रुपये से अधिक की बोलियों पर बिक्री की थी, लेकिन आज नाफेड ने 5,900 रुपये की बोलियों को स्वीकार किया। हाफेड की बिक्री के लिये 5,521 से 5,800 रुपये तक की बोलियां लगायी गयी हैं। हाफेड सोमवार को बोलियों को स्वीकृत करेगा। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में कीमतें विदेशी बाजारों की तुलना में 5 से 10 प्रतिशत नीचे है। उन्होंने कहा कि किसान मूंगफली नहीं बेच रहे हैं लेकिन खाने वालों की और निर्यात की मांग बनी हुई है। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 6,575 – 6,600 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 5,585- 5,650 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,210 – 2,270 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,980 -2,130 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,110 – 2,225 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी – 11,100 – 15,100 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,900 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,500 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,700 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,980 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,000 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,600 रुपये। पामोलिन कांडला 10,650 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन तिलहन मिल डिलीवरी 4,625- 4,700 रुपये, लूज में 4,550- 4,585 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,525 रुपये