नीतू कपूर, अनिल कपूर और वरुण धवन सहित 'जुग जुग जियो डारेक्टर' राज मेहता कोरोना पॉजिटिव!

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर ढा रखा है। आम आदमी से लेकर सिलेब्स तक कोई इसके संक्रमण से नहीं बच पा रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब नीतू कपूर, अनिल कपूर और वरुण धवन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। ये ऐक्टर्स राज मेहता की फील्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर राज मेहता को भी COVID हो गया है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली भी हैं। हालांकि रीसेंट अपडेट के मुताबिक, एक सोर्स का कहना है कि अनिल कपूर का टेस्ट नेगेटिव है। वह चंडीगढ़ से वापस मुंबई आ रहे हैं। वहीं ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी कपूर ने भी बताया है कि अनिल कपूर को कोरोना नहीं हुआ। वहीं बाकी लोगों की तरफ से ऑफिशल जानकारी नहीं मिल सकी है।

अब तक नहीं आया ऑफिशल स्टेटमेंट
कोरोना महामारी के बीच कई ऐक्टर्स काम पर वापसी कर चुके हैं। हाल ही में नीतू कपूर ने भी लंबे वक्त फिल्मों में वापसी की है। वह राज मेहता की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रही थीं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट से जुड़े सोर्स ने बताया है कि फिल्म के तीन लीड ऐक्टर्स- अनिल कपूर, नीतू कपूर और वरुण धवन सहित डायरेक्टर राज मेहता को भी कोरोना हो गया है। हालांकि इन सभी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

रोक दी गई है फिल्म की शूटिंग
फिल्म की कास्ट के बीमार होने पर शूटिंग कुछ वक्त के लिए रोक दी गई है। 12 नवंबर को इन तीनों ऐक्टर्स की कियारा आडवाणी और प्राजक्ता के साथ तस्वीर सामने आई थी। वहीं नीतू सिंह ने भी शूटिंग पर लौटने का पोस्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *