क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाने वाले पूर्व क्रिकेटर अब सिल्वर स्क्रीन पर कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, इरफान पठान तमिल फिल्म से फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म का टीजर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। कोबरा में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम लीड रोल में नजर आएंगे।
फिल्म कोबरा के 100 सेकंड के टीजर में आप देख सकते हैं कि चियान विक्रम गणितज्ञ की भूमिका निभाते हैं लेकिन वह अपने टैलंट का उपयोग अपराध में करते हैं। इरफान पठान एक तुर्की के इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में हैं, जो गणितज्ञ का पीछा करते है।
फिल्म कोबरा को अजय गनामुत्थु डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इरफान पठान ने पिछले साल 29 अक्टबूर को अपने 36वें जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म काम करने की जानकारी दी थी और फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया था। फिल्म में इरफान पठान और चियान विक्रम के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, केएस रविकुमार, मिया जॉर्ज और मृणालिनी रवि भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।