Australian Open 2021: ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगे जोकोविच, नडाल और सेरेना

कैनबरा
विश्व के टॉप टेनिस खिलाड़ी आठ फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगे। वर्ल्ड नंबर-1, सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के और 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिकी की 29 जनवरी को प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले एडिलेड में क्वारंटीन होंगे।

टॉप खिलाड़ी लेंगे हिस्सायह प्रदर्शनी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले का एक आधिकारिक प्रीव्यू होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन का यह टूर्नामेंट साउथ आस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड में खेली जाएगी। इसमें कुल आठ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में टॉप तीन खिलाड़ी होंगे। डोमिनीक थिएम, सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका भी इसमें भाग लेंगे।

मेलबर्न पार्क में होगा ऑस्ट्रेलियन ओपनबाकी खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जाएगी। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक बयान में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का समूह 14 जनवरी से यहां आना शुरू कर देगा और वे 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे। इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट के बाद आठ से 21 फरवरी तक मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *