अलीगढ़: किशोरी संग कोर्ट मैरिज करने जा रहे मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई, अपने साथ लेकर गई पंजाब पुलिस

अजय कुमार, अलीगढ़
अलीगढ़ की दीवानी न्यायालय परिसर के अंदर एक मुस्लिम युवक के साथ लोगों ने मारपीट की। युवक एक लड़की को लेकर कोर्ट मैरिज करने लिए पहुंचा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवक को जबरन वहां से रिक्‍शे पर बैठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि लड़की अलग धर्म से है और युवक से शादी करने के लिए पंजाब के मोहाली से अलीगढ़ आई थी। इसके बाद की एक टीम भी अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन्स में आ गई। पुलिस के साथ युवती का पिता भी मौजूद था। उसने को युवती के नाबालिग होने के संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए जिसके बाद मोहाली पुलिस युवक और युवती को अपने साथ लेकर चली गई।

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के जीवनगढ़ का रहने वाला एक मुस्लिम युवक मोहाली में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है। वहां पर उसका फेसबुक के जरिये एक नाबालिग युवती से दोस्‍ती हो गई। दोनों एक दूसरे के इतने नजदीक आ गए कि नाबालिग प्रेमिका अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर अलीगढ़ शादी करने पहुंच गई। उधर, लड़की के घरवालों ने मुस्लिम युवक के खिलाफ मोहाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया।

लड़की ने खुद को बताया नाबालिग
गुरुवार को जब दोनों अलीगढ़ कोर्ट परिसर में शादी के लिए पहुंचे तो वहां पर कुछ लोगों को पता चल गया कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं। इस पर कोर्ट परिसर में युवक के साथ मारपीट की गई। सूचना पर थाना सिविल लाइन्स पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को अपने साथ थाने ले गई। हालांकि युवक-युवती दोनों एक दूसरे को साथ जाने के लिए जिद पर अड़े रहे लेकिन पुलिस जबरदस्ती दोनों को थाने ले आई। युवती खुद को अपने आप को बालिग बता रही थी।

प्रेमिका के पिता ने लगाया फुसलाने का आरोप
प्रेमिका के पिता ने बताया कि उन्‍होंने अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने के लिए मोबाइल दिया। उनकी बच्ची को फेसबुक पर फुसलाकर एक मुस्लिम युवक अलीगढ़ ले आया। युवक ने बेटी से पैसे मंगवाए। वहीं, सीओ अनिल समानिया ने बताया कि मोहाली में युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज है। वहां की पुलिस दोनों को साथ लेकर गई है। आगे की कार्रवाई वहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *