'लालू यादव की सेहत ठीक नहीं, चेहरे-पैर में है सूजन', मुलाकात के बाद बोले राज्यसभा MP प्रेमचंद गुप्ता

रवि सिन्हा, रांची
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव () से राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता (Rajya Sabha MP Prem Chand Gupta) ने मुलाकात की। इस दौरान बिहार के रुनीसैदपुर की पूर्व विधायक मंगीता देवी और शिवहर के पूर्व लोकसभा उम्मीदवार सैयद फैसल अली भी मौजूद रहे। उनकी ये मुलाकात शनिवार को रांची के रिम्स पेइंग वार्ड में हुई। लालू यादव से मिलकर लौटे आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए आए थे।

प्रेमचंद गुप्ता बोले- नहीं हुई कोई राजनीतिक बातरिम्स पेइंग वार्ड से बाहर निकलने पर सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान किसी तरह की राजनीतिक बात नहीं हुई। आरजेडी मुखिया की तबीयत अच्छी नहीं है। उनके चेहरे और पैर में थोड़ी सूजन नजर आई, ऐसे में सिर्फ उनके स्वास्थ्य पर ही बात हुई।

मंगीता देवी, सैयद फैसल भी लालू यादव से मिलेपूर्व विधायक और आरजेडी नेता मंगीता देवी ने भी कहा कि मुलाकात में सिर्फ लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर बात हुई। किसी तरह की कोई सियासी बातचीत नहीं हुई। हालांकि, इस मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में उत्तरी बिहार को टारगेट किया गया। सत्ता का दुरुपयोग करते हुए छलावे से महागठबंधन को हराने का काम किया गया।

डॉ. उमेश प्रसाद ने भी की लालू यादव की स्वास्थ्य जांच
वहीं लालू यादव के चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद भी लालू यादव का स्वास्थ्य जांच करने पेइंग वार्ड पहुंचे। जेल मैनुअल के तहत सप्ताह में एक दिन शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोगों की मुलाकात की अनुमति मिलती है। पिछले दिनों लालू प्रसाद के दोनों पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव अलग-अलग दौरे पर रांची आकर अपने पिता से मुलाकात कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *