PSL 2021: टॉप विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, क्रिस गेल, राशिद और स्टेन को मिली जगह

कराची
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज , अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज उन शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें () के ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ में रखा गया है जो रविवार को लाहौर में होगी।

पीएसएल के छठे चरण के ड्राफ्ट में शामिल अन्य विदेशी खिलाड़ी डेविड मलान, मोईन अली और क्रिस जोर्डन (सभी इंग्लैंड के), ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल (वेस्टइंडीज के), मोहम्मद नबी (अफगान), दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन हैं।

बीस फरवरी से शुरू होने वाले पीएसएल सत्र में करीब 400 विदेशी खिलाड़ी पंजीकृत हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को कहा कि इनमें से कुछ अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ प्रतिबद्धता के कारण पूरे टूर्नामेंट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *