झारखंड के पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक (Saryu Roy) का शनिवार को पैर टूट गया। जिसके बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में प्लास्टर चढ़ाया गया। सरयू राय ने शनिवार को देर रात ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारंडा इलाके के किरीबुरू में सुबह टहलने के दौरान ये हादसा हुआ।
निर्दलीय विधायक सारंडा इलाके में विधानसभा समिति की अध्ययन यात्रा पर थे। उन्होंने बताया कि सेल के किरीबुरू अवस्थित सेल के अतिथि गृह में वे ठहरे थे। शनिवार सुबह सड़क किनारे एक उबड़-खाबड़ जगह पर पैर मुड़ने से हादसा हुआ। जिसकी वजह से दाहिने पैर की छोटी उंगली को टखने से जोड़ने वाली हड्डी दो जगह से टूट गई। जिसके बाद पांच घंटे तक किरीबिरू-मेघहातुबुरू, करमपदा की लौह अयस्क खदानों का दौरान करने के कारण पैर दर्द बहुत ज्यादा हो गया, जिसके बाद उनका एक्स-रे कराया गया।
एक्सरे में सरयू राय के हड्डी की टूट का पता चला। शाम में जमशेदपुर पहुंचकर टीएमएच में कच्चा प्लास्टर हुआ। उन्होंने बताया कि उनके अनेक मित्रों, शुभचिंतकों, सहकर्मियों के चिंता भरे फोन आ रहे हैं। सभी आवश्वस्त रहें, ईश्वर की कृपा और सभी की शुभकामना से स्थिति सामान्य है, टूट भरने में जो समय लगे।
सरयू राय ने बताया कि दो दिनों तक सारंडा वन के किरीबुरू, मेघहातुबुरू, करमपदा, गुआ, सलाई, सेडल आदि खनन एवं वन क्षेत्रों का भ्रमण वन अधिकारियों के साथ किया। उन्होंने बताया कि पहले की सरकार की अनियमितताओं का पाप चुनिन्दा जगहों पर खुलेआम पसरा हुआ है। लगा पिछले 5 साल में निजी लीजधारी ही खान और वन विभाग चला रहे थे। विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति ने दो दिवसीय अध्ययन यात्रा के दौरान विभिन्न लौह अयस्क खदानों का निरीक्षण किया।