हॉन्ग-कॉन्ग में 50 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता गिरफ्तार, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने की चीन की निंदा

वॉशिंगटन
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के समकक्षों के साथ मिलकर शनिवार को हॉन्ग-कॉन्ग के 55 नेताओं और ऐक्टिविस्ट्स की गिरफ्तार पर चिंता जताई है। इसके साथ ही चीन के प्रशासन से क्षेत्र के लोगों के कानूनी अधिकारों और आजादी का सम्मान करने के लिए कहा है। एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई कार्रवाई गंभीर विषय है।

दबाई जा रही लोगों की आजादी
चारों नेताओं ने यह भी कहा है कि यह कानून चीनी-ब्रिटिश जॉइंट डिक्लरेशन का उल्लंघन है और ‘एक देश, दो व्यवस्था’ के फ्रेमवर्क को कमजोर करता है। आरोप लगाया गया है कि इस कानून का इस्तेमाल हॉन्ग-कॉन्ग के लोगों के अधिकारों और आजादी को दबाने और विरोध और अलग राजनीतिक विचारों को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।

निष्पक्ष हों चुनाव
चीन से अपील की गई है कि बिना गिरफ्तारी के डर के लोगों को आजादी और अधिकार दिए जाएं। साथ ही सितंबर में होने वाले चुनावों में निष्पक्ष रहने को कहा गया है। गौरतलब है कि बुधवार को कानून के उल्लंघन के आरोप में 50 से ज्यादा विपक्षी सांसदों और ऐक्टिविस्ट्स को गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल जुलाई में हुए प्राइमरी चुनाव में उनकी भूमिका के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

हॉन्ग-कॉन्ग में लागू किए गए कानून के तहत दोषी पाए जाने वाले मुख्य आरोपी को 10 साल की जेल दी जा सकती है। वहीं, साथ देने वाले को 3-10 साल के बीच जेल हो सकती है जबकि नाबालिगों को 3 साल की जेल, कुछ वक्त के लिए हिरासत या प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *