Hrithik Roshan Birthday: रितिक रोशन को 'मिशन कश्मीर' में मिली थी प्रीति जिंटा कम फीस, ये थी वजह

रितिक रोशन बॉलिवुड के सुपरस्टार हैं। उनकी दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब डायरेक्टर उन्हें फिल्म में लेना रिस्की समझते थे। इतना ही नहीं उन्हें फीस भी हिरोइन से कम दी गई थी। जी हां. ‘मिशन कश्मीर’ में विधु विनोद चोपड़ा ने रितिक रोशन को सिर्फ इसलिए साइन किया था क्योंकि उनको पैसे कम देने पड़ रहे थे। रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर जानें कुछ इंट्रेस्टिंग बातें।

रितिक की जगह शाहरुख को लेने का था प्लान
रितिक रोशन की फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ से जुड़ी कई बातें सुकेतु मेहता की किताब ‘मैक्सिमम सिटी’ में हैं। इसमें बताया गया है कि फिल्म में पहले रितिक की जगह शाहरुख खान को अल्ताफ का रोल दिया जा रहा था। वहीं इनायत खान के रोल में संजय दत्त को लेना था। जब शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ‘मोहब्बतें’ में आ गई तो विधु ने फैसला बदल दिया।

रितिक रोशन को मिले थे 11 लाख रुपये
रितिक की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ जनवरी 2000 में रिलीज हुई थी। ‘मिशन कश्मीर’ उनकी दूसरी फिल्म थी। उस वक्त रितिक बड़े स्टार नहीं थे। ‘इस किताब में यह भी बताया गया है कि रितिक को ‘मिशन कश्मीर’ के लिए प्रीति जिंटा से कम फीस दी गई थी। रितिक की फीस 11 लाख थी जो कि प्रीति से 4 लाख कम थी। अब रितिक को फिल्मों के लिए 2 करोड़ तक मिलते हैं, इस पर किताब में उनका कोट किया है कि ये सब सपने सा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *