यूपी के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। ऐसी स्थिति में यात्री को देख स्टेशन पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। इस बीच प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ के एक सिपाही ने दौड़कर यात्री का हाथ पकड़ लिया। सिपाही ने तब तक उसका हाथ थामे रखा, जब तक पूरी ट्रेन प्लेटफॉर्म से पार नहीं हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद यात्री को ऊपर खींच लिया गया। यात्री पूरी तरह सुरक्षित है। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह घटना 3 दिसंबर की बताई जा रही है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर देहात कोतवाली इलाके के धौरुपुर गांव निवासी दिलीप चौहान सासाराम बिहार जाने के लिए नंदन कानन एक्सप्रेस पकड़ने आए। वह जैसे ही स्टेशन पहुंचे, ट्रेन चल दी। अपने सिर पर सामान के साथ उन्होंने चलती ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ लगा दी। सामान तो उन्होंने किसी तरह डिब्बे में पहुंचा दिया पर खुद चढ़ने के चक्कर में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर नीचे गिर गए। इसी बीच वहां मौजूद आरपीएफ जवान धर्मेंद्र मिश्रा ने उसका हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींचे रखा। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भी उनकी मदद की।
आरपीएफ जवान की हुई तारीफ
ट्रेन गुजर जाने के बाद दिलीप चौहान को ऊपर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया गया। वह सकुशल हैं। आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय ने आरपीएफ जवान की तारीफ करते हुए बताया कि यात्री का भाई ट्रेन पर चढ़ गया था। जब दिलीप चढ़ने लगे तो ट्रेन चल दी थी और उनका पैर फिसल गया था। स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने भी आरपीएफ जवान के सूझबूझ की तारीफ की है।