बॉलिवुड ऐक्टर लगातार लोगों की मदद करके सुर्खियों में बने हुए हैं। सबसे पहले सोनू सूद चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम किया था। इसके बाद भी सोनू सूद हर जरूरतमंद आदमी की लगातार मदद करते रहे। अभी भी लोग सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद मांगते रहते हैं और सोनू सूद भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं।
अब सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए कहा है कि वह अब अटेंड कर रहे बच्चों की मदद करेंगे। सोनू सूद ने अपनी नई पहल की घोषणा करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिस पर लिखा हुआ है, ‘मेरे देश के किसी भी जरूरतमंद बच्चे की ऑनलाइन क्लास अब नहीं छूटेगी। जल्द आ रहा है मेरा अगला प्रयास।’ इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद को कुछ दिनों पहले ही लीड रोल के लिए फिल्म ‘किसान’ में साइन किया गया है। सोनू सूद के लीड रोल वाली फिल्म ‘किसान’ को ई निवास डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को राज शांडिल्य प्रड्यूस करने जा रहे हैं जिन्होंने आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ का डायरेक्शन किया था। अभी फिल्म के बाकी कलाकारों की घोषणा नहीं की गई है।