एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे सिजेन खान और श्वेता तिवारी, बीच में ही छोड़ दिया था 'कसौटी जिंदगी के'

श्वेता तिवारी ने ‘कसौटी जिंदगी के’ में प्रेरणा का रोल किया था और इस शो को करने के दौरान श्वेता और सिजेन एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। बावजूद इसके श्वेता और सिजेन की जोड़ी को दर्शकों ने ‘प्रेरणा और अनुराग’ की जोड़ी के रूप में खूब प्यार दिया। तभी तो ये दोनों किरदार आज भी लोगों के बीच जिंदा हैं।

Cezanne Khan reveals he and Shweta Tiwari did not speak at all during ‘Kasautii Zindagii Kay’: ऐक्टर सिजेन खान को हर कोई ‘कसौटी जिंदगी के’ सीरियल के अनुराग के रूप में जानता है। सिजेन ने और भी कई टीवी शोज किए, लेकिन जैसी पॉप्युलैरिटी उन्हें अनुराग बनकर मिली, वैसी फिर नहीं मिल पाई। पर क्या आप जानते हैं कि इस शो में काम करने के दौरान सिजेन खान की श्वेता तिवारी से बिल्कुल भी नहीं बनती थी?

एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे सिजेन खान और श्वेता तिवारी, बीच में ही छोड़ दिया था 'कसौटी जिंदगी के'

श्वेता तिवारी ने ‘कसौटी जिंदगी के’ में प्रेरणा का रोल किया था और इस शो को करने के दौरान श्वेता और सिजेन एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। बावजूद इसके श्वेता और सिजेन की जोड़ी को दर्शकों ने ‘प्रेरणा और अनुराग’ की जोड़ी के रूप में खूब प्यार दिया। तभी तो ये दोनों किरदार आज भी लोगों के बीच जिंदा हैं।

सिजेन बोले-मैं और श्वेता बिल्कुल भी बात नहीं करते थे
सिजेन बोले-मैं और श्वेता बिल्कुल भी बात नहीं करते थे

हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सिजेन खान ने कहा, ‘मैं और श्वेता बिल्कुल भी बात नहीं करते थे। लेकिन ठीक है, कई ऐक्टर्स होते हैं जिनकी आपस में नहीं पट पाती। लाइफ में चीजें होती हैं पर प्रफ्रेशनल होने ने के नाते हमने अपना काम जारी रखा।’

सिजेन ने इस कारण छोड़ दिया था ‘कसौटी जिंदगी के’
सिजेन ने इस कारण छोड़ दिया था 'कसौटी जिंदगी के'

बता दें कि सिजेन खान ने 2001 से 2007 तक ‘कसौटी जिंदगी के’ में अनुराग का रोल प्ले किया था, जिसके बाद उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया। इसके बाद ऐक्टर हितेन तेजवानी नए ‘अनुराग’ बने थे। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अचानक ही शो बीच में क्यों छोड़ा तो सिजेन खान ने कहा, ‘मुझे किसी बात से कोई परेशानी नहीं थी सिवाय उस लीप के, जिसके बाद मैं एक पिता से दादा बना दिया गया। एक टीवी शो में अगर आप एक खास उम्र के रोल को रात-दिन प्ले करते रहें तो यह आपको प्रभावित करना शुरू कर देती है। मैं उस शो में खुद को दादा के रोल में नहीं देख सकता था और इसलिए क्विट कर दिया।’

यूपी की लड़की से शादी करने वाले हैं सिजेन
यूपी की लड़की से शादी करने वाले हैं सिजेन

सिजेन खान इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक लड़की से शादी करने जा रहे हैं, जिसका नाम अफशीन ज़हरा है और अकसर मुंबई आती-जाती रहती हैं।

अमेरिकी महिला ने लगाया शादी कर धोखा देने का आरोप
अमेरिकी महिला ने लगाया शादी कर धोखा देने का आरोप

वहीं एक अमेरिकी महिला ने सिजेन खान पर शादी करके धोखा देने का आरोप लगाया है और दावा किया कि सिजेन ने उनसे शादी सिर्फ अमेरिका का ग्रीन कार्ड पाने के लिए की थी। लेकिन सिजेन ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह उनके जरिए पब्लिसिटी पाना चाहती है और इसलिए झूठ बोल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *