हमारे सहयोगी ‘फिल्मफेयर’ को दिए एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने अपनी शादी के प्लान पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘हर कोई पिछले 2 सालों से मेरी शादी के बारे में बात कर रहा है। अभी तक कुछ तय नहीं है। अभी दुनिया में बहुत अनिश्चितता है लेकिन अगर चीजें ठीक होती हैं तो शायद इस साल मैं शादी कर लूंगा। मेरा मतलब है कि मैं इसकी प्लानिंग जल्द ही करूंगा लेकिन अभी थोड़ा माहौल निश्चित होने दीजिए।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ दिन पहले ही वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ” रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। हाल में वरुण ने अपनी अगली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वरुण धवन ने श्रीराम राघवन की अगली फिल्म ‘इक्कीस’ भी साइन की है।