कल्कि ने जब कंगना रनौत के लिए दिया था शॉकिंग बयान, जताई थी 'Make Out'की इच्छा

अपने बोल्ड चॉइस और स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में भी अपनी खास जगह बना ली है। वह अलग तरह की फिल्में और रोल तो चुनती हीं है, साथ ही उनके बेबाक बयान भी हेडलाइन्स बनते रहे हैं। उनके बर्थडे (10 जनवरी) पर एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें उनसे पूछा गया था कि वह किस बॉलिवुड ऐक्ट्रेस के साथ मेकआउट करना चाहेंगी। इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया था।

कल्कि ने इंटरव्यू में लिया था कंगना रनौत का नाम
एक इंटरव्यू के दौरान कल्कि ने कई सारे कनफेशंस किए थे। उनसे जब पूछा गया कि अगर मौका मिले ते फिल्म इंडस्ट्री की किस ऐक्ट्रेस के साथ मेक आउट (प्यार) करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया था, अगर मुझे किसी फीमेल ऐक्टर के साथ मेकआउट (प्यार) करने का मौका मिले तो वह कंगना रनौत होंगी।

कल्कि दे चुकी हैं फीमेल ऐक्ट्रेस के साथ लव सीन
कल्कि ‘मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ’ में को-ऐक्ट्रेस सयानी गुप्ता के साथ स्टीमी लव सीन भी दे चुकी हैं। इस फिल्म में वह एक ऐसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में थीं, जो देख नहीं सकती थी।

बॉयफ्रेंड और बेटी के साथ एंजॉय कर रही हैं लाइफ
पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो कल्कि अपनी बेटी के साथ मदरहुड पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं। अपनी बेटी के साथ क्यूट ऐक्टिविटीज की झलक वह फैन्स को सोशल मीडिया पर भी देती रहती हैं। कल्कि फरवरी 2020 में बॉयफ्रेड Guy Hershberg की बेटी की मां बनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *