मथुरा में सड़क निर्माण से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने इसी हफ्ते कहा कि सड़क के रास्ते में अगर कोई पेड़ आ जाता है तो उसे काटना ही क्यों जरूरी है? सड़क पेड़ के अगल-बगल से थोड़ा मुड़ते हुए आगे क्यों नहीं बढ़ सकती? अगर सड़क किसी पेड़ के अगल-बगल जिगजैग तरीके से बनाई जाए तो उस पर गुजरने वाले वाहनों की स्पीड कम हो जाएगी।