इंडोनेशिया में शनिवार को क्रैश हुए श्रीविजया एयर की फ्लाइट एसजे182 के मलबे का पता लगा लिया गया है। इंडोनेशियाई रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें विमान के टुकड़ों के साथ यात्रियों के कुछ अवशेष भी मिले हैं। उधर, गोताखोरों ने विमान का ब्लैक बॉक्स को ढूंढने का काम तेज कर दिया है। जिसमें पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के बीच आखिरी समय के दौरान हुई बातचीत रिकॉर्डेड होती है। इन सभी टुकड़ों को जांच के लिए इकट्ठा करने का काम जारी है।
Sriwijaya Air Flight SJ182: इंडोनेशिया में शनिवार को क्रैश हुए श्रीविजया एयर की फ्लाइट एसजे182 के मलबे का पता लगा लिया गया है। इंडोनेशियाई रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें विमान के टुकड़ों के साथ यात्रियों के कुछ अवशेष भी मिले हैं।
इंडोनेशिया में शनिवार को क्रैश हुए श्रीविजया एयर की फ्लाइट एसजे182 के मलबे का पता लगा लिया गया है। इंडोनेशियाई रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें विमान के टुकड़ों के साथ यात्रियों के कुछ अवशेष भी मिले हैं। उधर, गोताखोरों ने विमान का ब्लैक बॉक्स को ढूंढने का काम तेज कर दिया है। जिसमें पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के बीच आखिरी समय के दौरान हुई बातचीत रिकॉर्डेड होती है। इन सभी टुकड़ों को जांच के लिए इकट्ठा करने का काम जारी है।
समुद्र में 23 मीटर की गहराई पर मिला मलबा
शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान का मलबा जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला है जिसमें 62 यात्री सवार थे। एयर चीफ मार्शल हादी त्जाहजांतो ने एक बयान में कहा कि हमें खबर मिली है कि पानी में दृश्यता ठीक है जिससे गोताखोरों के दल के लिए विमान के कुछ हिस्सों को खोजने में मदद मिली। हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि कि वह वहीं स्थान है जहां पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
विमान हादसे का कारण अब भी बना रहस्य
अभी तक विमान हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही उसमें सवार किसी के जिंदा होने के संकेत मिले हैं। इस प्लेन में 12 क्रू मेंबर्स के अलावा 50 यात्री सवार थे। यह विमान इंडोनेशिया के लाकी द्वीप के पास क्रैश हुआ था। फ्लाइटरेडार24 (FlightRadar24) ने इस विमान को 10 हजार फीट की ऊंचाई मात्र एक मिनट में खोते हुए ट्रैक किया था। जिसके बाद से किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई थी।
26 साल पुराना था दुर्घटनाग्रस्त हुआ यह विमान
विमान के रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 26 साल पुराना बोइंग 737-500 श्रृंखला का था। जिसने शनिवार शाम को जकार्ता के सोकार्नो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल का विमान से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद से खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने जताया दुख
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा,मैं सरकार और सभी इंडोनेशिया वासियों की ओर से इस हादसे पर दुख व्यक्त करता हूं। परिवहन मंत्री बी के सुमादी ने संवादाताओं से कहा कि दुर्घटनास्थल का अनुमान लगने के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बयान जारी करके कहा कि खोज एवं बचाव दल ने लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच ये वस्तुएं बरामद की हैं ।
बजट एयरलाइन है श्रीविजय एयर
श्रीविजय एयर इंडोनेशिया की एक स्थानीय बजट एयरलाइन है। जो इंडोनेशियाई और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई गंतव्यों के लिए हवाई सेवा प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि वह अभी भी उड़ान के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान बोइंग का 737 मैक्स नहीं है, जो हाल के वर्षों में दो प्रमुख दुर्घटनाओं में शामिल है।
2018 में भी इंडोनेशिया की फ्लाइट हुई थी क्रैश
अक्टूबर 2018 में भी इंडोनेशियाई लायन एयर की एक फ्लाइट समुद्र में क्रैश हो गई थी। जिसमें विमान में शामिल 189 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान भी राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के 12 मिनट बाद समुद्र में दुर्घटना का शिकार हुआ था।