सीमेंट और स्टील इंडस्ट्री पर जमकर बरसे गडकरी, जानिए क्यों

नई दिल्ली
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देश की सीमेंट और को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि इन इंडस्ट्रीज में आपसी सांठगांठ (Cartel) है और सीमेंट फैक्ट्रियां रियल एस्टेट सेक्टर की मौजूदा स्थिति का फायदा उठा रही हैं। हाल के दिनों में सीमेंट और स्टील की कीमतों में काफी तेजी आई है।

गडकरी ने बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, वेस्टर्न रीजन के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा, ‘सीमेंट फैक्ट्रियां स्थिति का फायदा उठा रही हैं। यह राष्ट्रहित में नहीं है। हम अगले पांच साल में 111 लाख करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लागू करने की योजना बना रहे हैं। अगर स्टील और सीमेंट के रेट ऐसे ही बने रहे तो हमारे लिए बहुत मुश्किल होगी।’

सीमेंट और स्टील इंडस्ट्री में कार्टेलउन्होंने कहा कि सीमेंट और स्टील इंडस्ट्री में एक कार्टेल है। हर स्टील कंपनी की अपनी लौह अयस्क की खान है। लेबर और बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन वे अपनी कीमत बढ़ा रहे हैं। हमारे लिए इसके पीछे का कारण समझना मुश्किल है। बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, वेस्टर्न रीजन ने सीमेंट और स्टील इंडस्ट्रीज के लिए रेग्युलेटरी अथॉरिटी बनाने की मांग की। गडकरी ने कहा कि वह इस सुझाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्रालय को फॉरवर्ड करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *