त्योहारी मांग से दिसंबर तिमाही में शोभा की बिक्री बुकिंग 29 प्रतिशत बढ़कर 887 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) रियल्टी कंपनी शोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग इस वर्ष त्योहारी मौसम के दौरान आवास मांग अच्छी रहने से तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 887.6 करोड़ रुपये हो गयी। बेंगलुरू स्थित कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के परिचालन अपडेट में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसकी बिक्री बुकिंग 689.9 करोड़ रुपये रही थी जो कि इस साल इसी अवधि में 887.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। आंकड़ों के अनुसार, शोभा ने 2020-21 की तीसरी तिमाही में 11,33,574 वर्ग फुट की बिक्री की, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 8,91,700 वर्ग फुट रही थी। समीक्षाधीन अवधि में औसत मूल्य प्राप्ति 7,737 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 7,830 रुपये हो गयी। कंपनी ने कहा, ‘‘तीसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री किसी एक तिमाही की सर्वाधिक रही है, जबकि इस दौरान कोई अहम परियोजना शुरू नहीं की गयी।’’ हालांकि, अप्रैल से दिसंबर की पूरी अवधि में बिक्री बुकिंग घटकर 2,065.2 करोड़ रुपये रह गयी, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,186.1 करोड़ रुपये थी। इसका कारण कोरोना वायरस महामारी का प्रसार रोकने के लिये देश भर में लागू किया गया लॉकडाउन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *