Politics on corona vaccine : सुशील कुमार मोदी ने कहा – ऐसा कोई टीका नहीं जो तेजप्रताप, अखिलेश यादव और शशि थरूर का शक दूर कर सके

नीलकमल, पटना
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भारत व बने दो वैक्सीन पर विपक्ष द्वारा संदेह पैदा किए जाने और देश की जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश को, बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भारत में बने वैक्सीन के टीकाकरण से कोरोना तो दूर हो जाएगा। लेकिन अभी तक कोई ऐसा टीका नहीं बना है जो विपक्ष के राहुल गांधी, अखिलेश यादव, शशि थरूर और तेजप्रताप जैसे नेताओ का शक दूर कर सकें।

विपक्ष का भारत में बने कोरोना वैक्सीन पर शक जाहिर करना महज वोट बैंक की राजनीति
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बताया, भारत बायोटेक और सीरम इस्टीच्यूट में विकसित जिस स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पर गर्व करने के बजाय विपक्ष संदेह पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि, जिस मेड इन इंडिया वैक्सीन पर आरजेडी और कांग्रेस के राजकुमार वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, उसे दुनिया मांग रही है। सुशील कुमार मोदी ने बताया कि ब्राजील ने कोवीशील्ड और एस्ट्राजेनिका की 20 लाख डोज की मांग कर भारत के चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान पर विश्वास प्रकट किया। सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि, हम बेशक, ऐसा कोई टीका नहीं बना पाये जो शशि थरूर, अखिलेश यादव, तेजप्रताप यादव और कट्टरपंथी मुल्लाओं का शक दूर कर सके।

3 करोड स्वास्थ्यकर्मियों से कोरोना टीकाकरण की होगी शुरुआत
सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति बाद 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण प्रारम्भ करने का निर्णय किया है। जिसके पहले चरण में बिहार सहित देश के 3 करोड़ कोरोना योद्धाओं को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया, बिहार सरकार ने 300 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की है। सुशील मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन के साथ वर्ष के पहले महीने से जीवन रक्षा का महाअभियान शुरू कराने के लिए बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *