आरजेडी नेता () ने एक बार फिर बिहार के सीएम () पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनको सिर्फ सत्ता की चिंता है। अगर आप नीतीश जी के इतिहास को देखेंगे तो अंदाजा हो जाएगा कि उन्होंने किसे धोखा नहीं दिया? जॉर्ज फर्नांडीस, दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं का साथ छोड़ा और बैकडोर से सत्ता में आने के लिए उन्होंने आरजेडी का साथ भी छोड़ा। उन्हें सत्ता की प्यास है। यही नहीं तेजस्वी यादव ने किसानों और बेरोजगारों के मुद्दे पर मानव श्रृंखला बनाने का भी ऐलान किया।
तेजस्वी का 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का ऐलानतेजस्वी यादव के पटना लौटने के साथ ही विपक्षी खेमे में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। रविवार को महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों की अहम बैठक हुई। जिसमें किसान आंदोलन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुआ। बैठक के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों के आंदोलन को मजबूत करने पर बात हुई है। किसानों और बेरोजगारों की समस्या पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। आगामी 30 जनवरी को महागठबधंन के सभी घटक दल के सदस्य मानव श्रृंखला बनाएंगे।
बजट सत्र छोटा किए जाने की अटकलों पर महागठबंधन ने उठाए सवाल
बिहार विधानसभा का बजट सत्र छोटा किए जाने को लेकर चल रही चर्चा पर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से मैंने मुलाकात की है। बजट सत्र छोटा करने और 3- 4 दिन में निपटाने की तैयारी है। मौजूदा सरकार लोकतंत्र पर खतरा है। एक साल में महज 4 दिन विधान सभा का सत्र चला। बजट सत्र 3- 4 दिन में ही निपटाने की तैयारी है। बजट सत्र के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलानी चाहिए। महागठबंधन की मांग है बजट सत्र पूरा चलना चाहिए जितना दिन चलता है। सरकार ने परंपरागत तरीके से बजट सत्र नहीं चलाया तो हम सत्र का बायकॉट करेंगे।
तेजस्वी ने पूछा- कोरोना वैक्सीन को रखने की क्या है तैयारी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जनता के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए काम करते हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी बयानबाजी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें विधायकों का क्या काम…कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिकों ने बनाया है, बीजेपी ने नहीं बनाया। अभी सिर्फ वैक्सीन का हल्ला है जैसे रोजगार और अकाउंट में 15-15 लाख देने की बात हुई थी। तेजस्वी यादव ने पूछा कि आखिर वैक्सीन रखने की तैयारी क्या है? एक खास तापमान पर वैक्सीन को रखना है, इसको लेकर बिहार में क्या तैयारी हुई है।
बिहार जेडीयू के नए अध्यक्ष को लेकर क्या बोले तेजस्वीबिहार जेडीयू का नया उमेश कुशवाहा को बनाया गया। इस मुद्दे पर जब आरजेडी नेता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नीतीश जी ने कुंडली देख कर बनाया होगा। अशोक चौधरी की कुंडली नीतीश जी ने देखी थी…अब जो नए अध्यक्ष बने हैं उनका भी क्रिमनल रिकॉर्ड देख लें नीतीश कुमार।