9वीं के छात्र के लिए सेल्फी बनी मौत! मालगाड़ी पर चढ़ क्लिक कर रहा था तस्वीर, हाईटेंशन तार की चपेट में आया

रवि सिन्हा, रांची
आज-कल युवाओं में सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ गया है कि वो इसके लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ में सामने आया। जानकारी के मुताबिक, मायल रेलवे स्टेशन में खड़ी तेल टैंकर वाली मालगाड़ी पर चढ़कर 9वीं क्लास का एक छात्र सेल्फी ले रहा था। लेकिन, यह सेल्फी उसकी मौत का कारण बन गई।

सेल्फी बनी मौत की वजहबताया जा रहा कि 17 वर्षीय सत्यम रविवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने के निकला था। इसी दौरान वह मायल रेलवे स्टेशन पहुंचा, यहां उसे तेल टैंकर वाली मालगाड़ी दिखी। वह तुरंत ही इन टैंकर के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा। छात्र को इस दौरान पता ही नहीं चला कि उसके बगल से हाईटेंशन तार गुजर रहा है। जैसे ही सेल्फी लेने के लिए उसने हाथ ऊपर उठाया, वह हाई वोल्टेज बिजली की तार के चपेट में आ गया।

हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से शरीर में लगी आगदेखते ही देखते 9वीं के छात्र सत्यम के शरीर में आग लग गई और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया। घटना के बाद जोरदार आवाज सुनते ही स्टेशन में तैनात जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता संतोष वर्मा चितरपुर सोनार मोहल्ले के रहने वाले हैं, वह एक व्यवसायी हैं।

दोस्तों के साथ घूमने निकला था सत्यमजानकारी के मुताबिक, सत्यम रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में नौंवी क्लास में पढ़ता था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सत्यम के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। सत्यम उनका इकलौता पुत्र था। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि घर से हंसता-खेलता निकले उनके बेटे के साथ ऐसा कैसे हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *