बिहार जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नीतीश कुमार () के सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने का होगा। समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर चलेंगे। खास तौर से युवाओं को प्राथमिकता देंगे। एनबीटी ऑनलाइन से खास बातचीत (Bihar JDU President ) में उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हमने जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, ऐसे में हम सभी नेताओं से मिलकर इसके लिए ठोस रणनीति बनाएंगे।
‘नीतीश कुमार ने जो भरोसा जताया उसे टूटने नहीं देंगे’जेडीयू प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन रविवार को उमेश कुशवाहा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। वशिष्ठ नारायण के इस्तीफा देने के बाद उनका नाम आगे बढ़ाया गया, जिसे पार्टी आलाकमान ने स्वीकृति दे दी। बिहार जेडीयू अध्यक्ष चुने जाने पर उमेश कुशवाहा से हमारे सहयोगी नीलकमल ने खास बात की। इस दौरान युवाओं को लेकर पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर बिहार जेडीयू के नए अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हम पर जो उम्मीद जताई है, हम उनके भरोसे को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने का करेंगे।
उमेश कुशवाहा ने कहा- हम कोशिश करेंगे युवा राजनीति में आएंनीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान आरजेडी के 15 साल के शासन का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि युवाओं बताया जाए उस दौरान कानून व्यवस्था का क्या हाल था इसको लेकर जेडीयू की क्या रणनीति होगी? इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जरूर इस मुद्दे को युवाओं के बीच ले जाएगी। साथ ही हम कोशिश करेंगे कि युवा राजनीति में भी आएं। हम समाज में हर तबके को लेकर चलेंगे। सद्भाव, प्रेम-भाईचारे का माहौल लेकर चलेंगे। आज के राजनीतिक परिवेश में जो भी चुनौतियां आई हैं उसको हम लोग अवसर के रूप में बदलेंगे।
गठबंधन को लेकर बोले- एनडीए में कोई टूट नहींजेडीयू प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में नीतीश कुमार ने जो गठबंधन को लेकर बयान दिया उस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोग के एनडीए में कोई टूट नहीं है। गठबंधन में सभी सहयोगी एक साथ हैं। सरकार की जो योजनाएं हैं उसको लोगों तक पहुंचाने का हम काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसे हम गांव-गांव तक लेकर जाएंगे।
तेजस्वी पर बोले कुशवाहा- जिस कल्चर से वो आगे बढ़े हैं, उनसे अच्छी बातों की उम्मीद नहीं कर सकतेनीतीश कुमार के ‘सात निश्चय’ योजना को लेकर आपकी किस तरह से पहल होगी, इस पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सात निश्चय से बिहार की तस्वीर बदली है। बिहार में हर वार्ड हर गांव की स्थिति बदली है। इस योजना की लोगों में चर्चा है। आरजेडी की ओर से लगातार नीतीश कुमार पर किए जा रहे हमलों को लेकर उमेश कुशवाहा ने कहा कि विरोधी दल के नेता पर हम क्या टिप्पणी करें? जिस कल्चर से वो आगे बढ़े हैं उस पर उनसे अच्छी बातों की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। 15 साल पहले बिहार की स्थिति क्या थी, वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। जो वो कुंडली देखने की बात कर रहे तो उनकी कुंडली देखा जाए आरजेडी के शासन काल में जो हुआ करता था उस पर क्या हमसे खुलवाना चाहते हैं।
नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर बोले- मुख्यमंत्री ही इस पर कुछ बताएंगेजेडीयू में कई बड़े नेता हैं उनकी जगह आपको पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम पर जो भरोसा जताया है, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है इससे समाज के लोगों के बीच नया संदेश गया है। संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर क्या कोई परेशानी हो सकती है वरिष्ठ नेताओं की ओर से, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। पार्टी के जो भी लोग हैं सभी निष्ठावान हैं। ये अच्छा संदेश गया है कि एक पार्टी कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। नीतीश कुमार कैबिनेट के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री ही विशेष रूप से बताएंगे।