एकता में शक्ति…खाई में गिरा था ट्रक, रस्सी से खींचकर निकाला बाहर, तस्वीर वायरल

कोहिमा
नगालैंड से एक वीडियो सामने आया है जहां स्थानीय लोग खाई में गिरे एक ट्रक को मिलकर बाहर निकालते खींचते आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स वहां के लोगों की टीमवर्क की जमकर सराहना कर रहे हैं। ट्रक को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला जा रहा था जिसमें वे सभी सफल भी हो जाते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, अदरक लेकर जा रहे ट्रक का नगालैंड में किसी स्थान पर ऐक्सिडेंट हो गया था। ट्रक में सवार ड्राइवर और बाकी लोगों को हल्की फुल्की चोटें आईं लेकिन ट्रक गहरी खाई में जा गिरा था। कोई मशीनरी उपलब्ध न होने पर स्थानीय लोगों ने खुद ही ट्रक को बाहर लाने की योजना बनाई।

100 से अधिक लोगों ने मिलकर लगाया जोर
इसके लिए ट्रक के चारों ओर रस्सी बांधी हुई और तकरीबन 100 से अधिक लोगों ने मिलकर जोर लगाया और ट्रक को बाहर खींचने में सफल रहे। ट्रक को बाहर खींचने में बांस के पेड़ों का भी इस्तेमाल किया गया।

बीजेपी प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो
बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते किया। उन्होंने लिखा, ‘नगालैंड के एक गांव में ग्रामीणों ने सड़क से खाई में गिरे ट्रक को रस्सी से खींचकर बाहर निकालकर एकता की भावना दिखाई।’ उनके इस वीडियो को अब तक कई लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *