इस बार नोरा अकेले डांस नहीं कर रहीं बल्कि सिंगर तुलसी कुमार भी उनके साथ ताल में ताल मिलाती दिख रही हैं। इस डांस के दौरान नोरा अपने लाजवाब एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं।
नोरा फतेही अपने डांस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन एक वक्त था जब स्कूल में उनके डांस को देखकर लड़कियां मजाक उड़ाया करती थीं। हालांकि, नोरा ने जमकर मेहनत की और दुनिया को दिखा दिया कि यदि चाह लें तो उसे हासिल करना मुश्किल नहीं।
नोरा हाल ही में करीना कपूर के चैट शो पर नजर आई थीं और उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में कास्टिंग डायरेक्टर के बुरे बर्ताव को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें एक महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने अपने घर पर उन्हें सिर्फ यह कहने के लिए बुलाया था कि उनमें कोई टैलंट नहीं, इंडस्ट्री में उनके जैसी हजारों हैं। हालांकि, इसके बाद नोरा घर आकर काफी रोईं, लेकिन नोरा ने इसे पॉजिटिव लिया और फिर जमकर मेहनत की।