पटना के नौबतपुर थाना इलाके में एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई। हालांकि, परिजनों ने इसमें हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में हत्या की आशंका जताई है। इस बीच मामले की सूचना मिलने पर पुलिस () ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही इसकी जांच में जुट गई है।
परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया हत्या का आरोपमृतक मजदूर की पहचान नौबतपुर थाना इलाके के बलियाबन निवासी हरेराम के 24 वर्षीय पुत्र दशरथ यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर थाने पहुंचे परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर इसकी हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई भुखन यादव ने बताया कि उनका भाई 3 दिन पहले मजदूरी करने के लिए गया था।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांचमृतक के भाई ने आशंका जताई कि गांव के ही राहुल कुमार जिसके ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था शायद उसी ने इसकी हत्या की है। उन्होंने ये भी कहा कि शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने कोपा गांव के पास इसे फेंक कर फरार हो गया। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
मामले में पुलिस ने क्या कहा…पूरे मामले में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक के भाई ने पुलिस को दिए आवेदन में गांव के ही एक युवक पर हत्या की आशंका जताई है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत सड़क दुघर्टना में प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि इसकी मौत सड़क हादसे में हुई है या किसी ने उसकी हत्या की है।