भारत की आजादी से पहले अंग्रेजों ने ‘सोने की चिड़िया’ कहे जाने वाले हिंदुस्तान को किस कदर लूटा, उसका एक बड़ा उदाहरण एसएस गैरसोप्पा जहाज है। पुरातत्वविदों को वर्ष 2011 में समुद्र में डूबा हुआ जहाज एसएस गैरसोप्पा मिला था। इस जहाज से 14 अरब रुपये की चांदी लदी निकाली गई है। एसएस गैरसोप्पा जहाज द्वितीय विश्वयुद्ध के समय भारत के कलकत्ता से चांदी लेकर ब्रिटेन जा रहा था। इस चांदी के खजाने का इस्तेमाल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल द्वितीय विश्वयुद्ध के समय जंग में करने वाले थे। आइए जानते हैं भारत के अनमोल खजाने के समुद्र में डूबने की पूरी कहानी…..