मुख्तार अंसारी को UP लाने के लिए और इंतजार, SC में अगली सुनवाई अब 3 फरवरी को

अमितेश कुमार सिंह, गाजीपुर
बाहुबली को पंजाब की रोपड़ जेल से वापस उत्तर प्रदेश लाने के लिए योगी सरकार को अभी और इंतजार करना होगा। इस मामले को लेकर में विचाराधीन याचिका पर सोमवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 3 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है। मुख्तार अंसारी को रोपड़ से उत्तर प्रदेश लाने के लिए पिछले 2 सालों में करीब 45 समन यूपी की अलग-अलग अदालतों ने भेजे थे। लेकिन हर बार स्वास्थ्य का हवाला देकर रोपड़ जेल प्रशासन ने उसे वापस भेजने से इन्‍कार कर दिया।

बताया जा रहा है कि अब तक मुख्तार अंसारी की तरफ से कुल 40 मेडिकल अर्जियां भेजी गई हैं, जिसके आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस को वापस उसे लाना संभव नहीं हो पाया है। मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में हत्या, लूट ,मर्डर आदि के कुल दस मुकदमे विचाराधीन हैं। बताया जा रहा है कि अंसारी को से वापस यूपी नहीं भेजें जाने से इन मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही है।

बांदा से रोपड़ जेल भेजा गया था मुख्‍तार
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में का पक्ष रखने वाले वकीलों ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि पंजाब सरकार का इस मामले में स्टैंड उचित नहीं है। यह देश के फेडरल सिस्टम को चुनौती है। सीआरपीसी में इस तरह के प्रावधान हैं कि विचाराधीन मामलों में सुनवाई को लेकर कैदियों को एक राज्य से दूसरे राज्य भेजा जाना चाहिए, लेकिन पंजाब सरकार का रुख चिंता का विषय है। वकीलों ने यह भी बताया कि जब यूपी सरकार ने एक मामले की सुनवाई के लिए पंजाब सरकार की डिमांड पर मुख्तार को रोपड़ जेल ट्रांसफर कर दिया था, उसी तरह पंजाब सरकार को भी उसे वापस यूपी भेज देना चाहिए। रोपड़ जेल जाने से पहले मुख्‍तार अंसारी यूपी के बांदा जेल में बंद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *