रायपुर। राजधानी रायपुर में कांग्रेस के युवा पार्षद कामरान अंसारी का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पार्षद की मौजूदगी में कुछ लोग युवक की पिटाई कर रहे हैं। वायरल विडियो पर राजनीति गरमा गई है और मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। भाजपा पार्षद पर एफआईआर दर्ज कराने पर अड़ गई है।
मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र-कामरान अंसारी
मामले पर कामरान अंसारी ने कहा मेरी छवि खराब करने राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है. युवक नशेड़ी और आदतन अपराधी है। वह नशे की हालत में नागरिकों व महिलाओं से विवाद कर रहा था। जिस पर मैं और मेरे समर्थक ने बीच बचाव किया। युवक ने हम पर नशे की हालत में हमला किया। बचाव में युवक से झूमाझटकी हुई है। पूरी घटना के आखिरी कुछ समय का विडियो वायरल कर दुष्प्रचार किया जा रहा है. मामले पर तुरंत ही मैंने पुलिस में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी थी। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और अपराधी युवक को संरक्षण देकर गंदी राजनीति कर रही है।