सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने अपना रॉयल पैलस- पटोदी पैलेस क्यों शूटिंग के लिए दिया। हालांकि बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पहले वह काफी नर्वस भी थे। सैफ अली खान ने अपने इस रॉयल घर की तारीफ रॉयल अंदाज में की है।
Saif Ali Khan throws open the doors of Pataudi Palace for Tandav: हाल ही में सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें पटौदी पैलेस का नजारा दिख रहा है। जी हां, सैफ ने अपना अलीशान घर शूटिंग के लिए दिया।
सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने अपना रॉयल पैलस- पटोदी पैलेस क्यों शूटिंग के लिए दिया। हालांकि बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पहले वह काफी नर्वस भी थे। सैफ अली खान ने अपने इस रॉयल घर की तारीफ रॉयल अंदाज में की है।
सैफ के घर’पटौदी पैलेस’ में हुई वेब सीरीज की शूटिंग
हाल ही में बिकने की लेकर चर्चा पटौदी पैलेस एक बार फिर खबरों में है। इस बार सैफ अली खान के वेब सीरीज ‘तांडव’ की वजह से पटौदी पैलेस चर्चा में छाया है। दरअसल ‘तांडव’ के ट्रेलर में लोगों की निगाहें उन झलकियों पर ठहर गईं, जिनमें सैफ अपने पटौदी पैलेस में नजर आ रहे हैं। अब सैफ ने इसे लेकर बातचीत भी की और बताया कि आखिर उन्होंने अपने घर में शूटिंग की इजाजत क्यों दी।
सैफ ने पटौदी पैलेस की इस तरह की तारीफ
सैफ ने मिड-डे हुई बातचीत में इस बारे में काफी कुछ कहा है। उन्होंने बताया कि उनका पैलेस एक रॉयल लुक देता है और जो भी वहां खड़ा हो जाए वह रॉयल नजर आने लगता है।
‘शूटिंग के लिए देने की बात आई तो मैं नर्वस था’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे शूटिंग के लिए कभी-कभार इसे देना पड़े तो इससे कोई दिक्कत नहीं, क्योंकि साल के 340 दिन इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता। इन दिनों फिल्म का क्रू जिम्मेदार होता है, वेन्यू की देखभाल करता है, लेकिन जब मेरे दिमाग में पटौदी पैलेस को शूटिंग के लिए देने की बात आई तो मैं नर्वस था। वैसे मैं तब काफी कम्फर्टेबल रहता हूं जब शूटिंग पटौदी पैलेस के बाहरी एरिया में हो रही हो तो, लेकिन अपनी सीरीज तांडव के लिए मैंने छूट दे दी और अंदर शूटिंग के लिए इजाजत दी।’
‘पटौदी पैलेस को कभी नहीं बेचा जा सकता है’
हाल ही में खबर आई थी पटौदी पैलेस के 800 करोड़ रुपए में बेचने की खबर काफी सुर्खियों में रही थी। हालांकि, बाद में सैफ ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि ‘पटौदी पैलेस को कभी नहीं बेचा जा सकता है क्योंकि मेरे दादा, दादी और पापा की कब्र को यहां दफनाया गया है। इसलिए आंकड़ों में इसका मूल्य लगाना नामुमकिन है, क्योंकि भावनात्मक रूप से संपत्ति की कीमत बहुत अधिक है।
डिम्पल कपाड़िया से लेकर सुनील ग्रोवर तक
बता दें कि ‘तांडव’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, जो इसी से अपना डिजिटल डेब्यू भी कर रहे हैं। इस शो में सैफ अली खान के अलावा डिम्पल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमयरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान आयूब, कृतिका कामरा, सराह जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पहूजा एवं शोनाली नागरानी जैसे तमाम बेहतरीन कलाकार हैं।