स्याही कांड के बाद सोमनाथ भारती गिरफ्तार, सीएम योगी पर बोले- आपका राजनीतिक अंत सुनिश्चित

रायबरेली
दिल्ली की केजरीवाल सरकार में पूर्व में कानून मंत्री रहे ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं। इस बयान के बाद सोमनाथ भारती पर जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया। इस बयान से लोगों में इतनी नाराजगी थी कि रायबरेली में सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी गई। इस पर सोमनाथ भारती की प्रतिक्रिया सामने आई है। विवादों के बीच सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया, ‘झूठे मुकदमे, पुलिस और भाड़े के गुंडों का डर न तो मुझे पहले डरा पाया है और न कभी भविष्य में डरा पाएगा। योगी जी अगर आपने केजरीवाल की तरह जनता का काम किया होता तो आपको यह सब नहीं करना पड़ता। आपका राजनीतिक अंत सुनिश्चित है। पहले स्याही से पुलिस की मौजूदगी में अटैक कराओ फिर मुकदमा।’

बयान की क्या थी वजह?
सोमनाथ भारती ने कहा था कि ‘हम केजरीवाल मॉडल लेकर आए हैं, और जब हम उत्तर प्रदेश के स्कूल को रहे हैं। यहां के अस्पताल को देख रहे हैं, ऐसी बदतर हालत में है कि, अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ बता दें कि सोमनाथ भारती ने ऐसा इसलिए कहा था कि वह प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में गए थे तो वहां कुत्ते के बच्चे उन्हें टहलते मिले थे।

केस दर्ज कर शुरू की जांच
बता दें कि पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती का विवादित बयान मीडिया की सुर्खियां बन गया तो यूपी सरकार की भद पिटने लगी। इसी के चलते रविवार देर रात जगदीशपुर के हरपालपुर निवासी शोभनाथ साहू की तहरीर पर जगदीशपुर पुलिस ने सोमनाथ भारती पर मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष (SO) जगदीशपुर राजेश सिंह ने बताया कि क्राइम नंबर 14/20 धारा 505 /153 A के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *