नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने सोमवार को कहा कि उसे नेशनल एल्युमीनियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नाल्को) से वाष्प व विद्युत संयंत्र के लिये 450 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। भेल ने एक बयान में कहा कि इस ठेके के तहत 300 टीपीएच के एक कोल फायर्ड बॉयलर, 18.5 मेगावाट स्टीम टरबाइन जेनरेटर व अन्य संबंधित उपकरणों के डिजायन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, परीक्षण व कमिशनिंग शामिल है। भेल ने कहा कि इस ऑर्डर से भेल ने न सिर्फ नाल्को को सारी आपूर्ति करने का रिकॉर्ड बनाये रखा है, बल्कि उसने मेक इन इंडिया मुहिम को भी आगे बढ़ाया है।