कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही राजनीति में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप सिंह यादव भी कूद पड़े हैं। कोरोना वैक्सीन लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले मोदी जी और योगी जी वैक्सीन लगवाएं और आप सब मीडिया वाले लगवाएं। मोदी जी से पूछिये कि वह लगवाएंगे वैक्सीन? तेज प्रताप सोमवार को मिर्जापुर में विंध्याचल धाम दर्शन के लिए आए थे।
अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन ना लगवाने की बात लखनऊ में कही थी। समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने भी अपने नेता का समर्थन किया था। मिर्जापुर में पत्रकारों से उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि इस वैक्सीन से लोग नपुंसक बन जाएं। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे और मीडिया पर तोड़मरोड़ कर दिखाने का आरोप लगाया था।
‘जो कुर्सी पर दादा जी लोग बैठे हैं, वे लगवाएं वैक्सीन’
सोमवार को विंध्याचल पहुचे बिहार के आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव से मीडिया ने वैक्सीन लगवाने को लेकर सवाल किया। इस पर तेज प्रताप यादव बोले कि पहले मीडिया वाले वैक्सीन लगवाएं, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग लगवाएं। पहले मोदी जी लगवाएं वैक्सीन, योगी जी लगवाएं। जो कुर्सी पर दादा जी लोग बैठे हैं वे लगवाएं वैक्सीन।
‘बिहार में जेडीयू और बीजेपी खत्म’
बिहार की राजनीतिक सियासत पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। ये लोग आपस में लड़ रहे हैं। पूरे बिहार की जनता ने हम लोगों को मदद देने का काम किया है। इस हलचल से पता चल गया कि इस साल किसकी सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।