नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) ने मिलकर भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के डिजिटल रुपांतरण को अंजाम देने के लिए साझेदारी की है। एक बयान में, एयरटेल ने कहा कि उसने एनएसआईसी के साथ साझेदारी की है ताकि ‘‘लाखों छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए एयरटेल की कनेक्टिविटी, कॉन्फ्रेंसिंग, क्लाउड, सिक्योरिटी और गो-टू-मार्केट सॉल्यूशंस तक पहुंच आसान बनाया जा सके।’’ एनएसआईसी के साथ गठजोड़ से इस क्षेत्र में काफी गहन वितरण पहुँच हो सकेगी। एयरटेल बिज़नेस के निदेशक और सीईओ अजय चितकारा ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एमएसएमई काफी महत्वपूर्ण हैं … एयरटेल के अखिल भारतीय नेटवर्क, गहरे वितरण और साथ ही आसानी से सुलभ डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म एमएसएमई को, एक एकल खिड़की के माध्यम से अपनी सभी डिजिटल कनेक्टिविटी आवश्यकताओं के समाधान में लचीलापन और सुविधायें प्रदान करेगा।