और उसके निर्माता निर्देशकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ताजा मामला यह है कि एक युवक कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया था लेकिन उसको नौकरी नहीं दी गई उल्टा सीरीज में दिखाए गए मिर्जापुर से उसका मूल्यांकन किया गया। इससे आहत होकर युवक ने मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही मांग की है कि इस सीरीज से हम जैसे लोगों का दूसरी जगहों पर गलत ढंग से मूल्यांकन किया जा रहा है। ऐसी सीरीज बनाने वालों पर देशद्रोह के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
दरअसल, मिर्जापुर जिले के रहने वाले दीपू प्रजापति मुंबई में एक हॉस्पिटलटी उपलब्ध कराने वाली कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गए लेकिन इंटरव्यू के दौरान उनके गृह जनपद मिर्जापुर के बारे में पता चला। इंटरव्यू लेने वालों ने उनका मूल्यांकन सीरीज में दिखाए गए मिर्जापुर से करते हुए नौकरी पर रखने से मना कर दिया।
पीएम से लेकर पुलिस तक से शिकायत
अपने जिले की बदनामी और नौकरी न मिलने से आहत दीपू ने सीरीज के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ मंत्री, विधायक यहां तक की प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखकर अपनी व्यथा को शेयर किया। आखिर में शनिवार को उन्होंने मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक को भी सीरीज के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
वेब सीरीज से बदनाम हो रहा मिर्जापुर
दीपू का कहना है कि इस सीरीज के चलते मिर्जापुर जिले को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। बाहर जाओ तो उनका मूल्यांकन गलत ढंग से किया जाता है। अपनी आपबीती बताते हुए कहा, ‘हमने मुंबई में एक रेस्तरां की चेन चलाने वाली कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जिसके तहत हमें शार्ट लिस्ट करते हुए इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। जब वह उनके बांद्रा के ऑफिस में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे तो वहां के मैनेजर ने बायोडाटा देखते हुए पूछा कि क्या तुम मिर्जापुर के रहने वाले हो?’
मिर्जापुर का नाम सुनते ही नौकरी देने से किया मना
दीपू ने बताया, ‘ सवाल के जवाब में हमने बताया कि हां सर मिर्जापुर के ही रहने वाले हैं। इस पर मैनेजर ने कहा कि वहां के लोग गुंडा-बदमाश होते हैं। तुम यहां क्या करने आए हो। जाओ वही गुंडागर्दी करो।’ उन्होंने बताया कि इससे पहले वह कुछ बोलते इंटरव्यू लेने वालों ने उन्हें बाहर जाकर बैठने के लिए बोला। दीपू ने बताया कि जब वह बाहर बैठे थे तभी एक आदमी बायोडाटा वापस करते हुए बोला कि आपके लिए यहां कोई जगह नहीं है। दीपू ने मांग कि वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि वेब सीरीज की शिकायत मिलने का मामला संज्ञान में आया है। जो विधि के हिसाब से होगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले भी मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के साथ स्थानीय लोग भी इस सीरीज के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं।